Train Accident in Bihar : मुंगेर में सेंटिंग के दौरान बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेल ट्रैक पर गिरा दिवार का बड़ा हिस्सा, घंटों बाधित रहा रेल परिचालन

Train Accident in Bihar : मुंगेर के जमालपुर में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया. जब एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इस घटना के बाद घंटों रेल परिचालन बाधित रहा.....पढ़िए आगे

मालगाड़ी बेपटरी - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUNGER : जमालपुर रेलवे स्टेशन के लोक गेट के करीब तेज आवाज के साथ दिवाल का एक बड़ा हिस्सा अप लाइन पर  गिर पड़ा। पता चला कि जमालपुर कारखाने के अंदर जब एक मालगाड़ी को सेंटिंग किया जा रहा था तो उसका एक वैगन बेपटरी हो गया और कारखाना के चारदीवार से टकरा गया। इस दौरान चारदिवारी का बड़ा भाग  टूट कर अप रेलवे ट्रैक पर गिर गया। 

हालाँकि संयोग बढ़िया था कि जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। घटना के बाद राहत बचाव की टीम पहुंची और युद्ध स्तर पर दीवार के गिरे मलवे को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है। इस दौरान अप मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेल परिचालन अप लाइन में शुरू करवाया गया और पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को गुजारा गया। 

वहीं इस मामले में रेल प्रशासन के सीनियर डीएमई केके दास ने बताया कि जमालपुर रेल हादसा के बाद युद्ध स्तर पर कार्य करवाया गया और टूटे हुए दीवार का मलबा हटा अप लाइन को शुरू करवा दिया गए। साथ ही बताया की रेल कारखान के अन्य दीवारों को भी जांच करवाया जाएगा ताकि यह हादसा का पुनः न हो ।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट