Sharvani mela 2025 – दो साल की बेटी को बहंगी में बिठा कर बाबा धाम जाने के लिए निकला कोलकात्ता से आया पिता, कहा – संतान के पैदा होने पर लिया था संकल्प
Munger - - बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है के नारों से गूंजा पूरा कच्ची कांवरिया पथ । तो वहीं बाबा धाम जाने वाले अनोखे अनोखे भक्त भी दिखें । जिसमें से कोलकाता से आए भक्त के द्वारा अपनी दो साल की बेटी को टोकड़ी (बहंगी) में बिठा कांधे पे कांवड़ की तरह ले चले बाबा नगरिया । इस आस्था को देखने के लिए कांवरिया पथ पर लोगों की भीड़ लग गई ।
बता दें कि सावन के शुरू हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ पर महादेव के भक्तों के द्वारा महादेव के आस्था में लिन हो वे विभिन्न भेष भूषा या अनोखे ढंग से बाबा धाम के लिय निकल पड़े है। ऐसा ही एक उदाहरण मुंगेर जिला में पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिला। जहां कोलकाता से आए कांवरियों का एक जत्था के द्वारा एक दो वर्षीय बच्ची को टोकड़ी नुमा बहंगी कांवड़ में बिठा उसे कांवड़ की तरह कांधे पर टांगे बाबा धाम के लिय चल पड़े ।
जब जानकारी ली गई तो पता चला कि आकाश राउत और उनकी पत्नी ज्योति राउत जो कि कोलकाता के रहने वाले है वे अपने दो वर्षीय बेटी अनुष्का राउत को बहंगी में बिठा अपने सहयोगियों के साथ 109 किलोमीटर की पैदल यात्रा का बाबा नगरिया देवघर जा रहे है। पुत्री के प्रति पिता की ऐसी आस्था को देख लोग भी उन्हें श्रद्धा से नमन करते दिखे।
संतान होने पर लिया था संकल्प
पिता आकाश राउत ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि उनकी अगर कोई संतान होगी वो लड़का हो या लड़की वे उसे उसे कांवड़ में बिठा कांधे पे ले वे बाबा धाम दर्शन के लिए ले जायेंगे । साथ बताया कि उसने उस तरह का कांवड़ स्वयं और उसके दोस्तों ने मिल कर बनाया है। और वे सावन की पहली सोमवारी को बाबा को जल अर्पित कर देगें ।
Report - मो. इम्तियाज खान