Bihar Election 2025: 'बेअसर है महागठबंधन का घोषणा पत्र', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी और राहुल पर बोला बड़ा हमला

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने महागठबंधन के घोषणा पत्र पर जमकर हमला बोला है...

ललन सिंह का बड़ा बयान - फोटो : reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है। मतदान की उलटी गिनती शुरु हो गई है। 6 नवंबर को पहले चरण की मतदान होगी तो वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण की मतदान होनी है। मतदान को लेकर चुनाव प्रचार की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इसी कड़ी में NDA प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री व मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। 

महागठबंधन का घोषणा पत्र बेअसर 

उन्होंने महागठबंधन के घोषणा पत्र को ‘बेअसरबताते हुए कहा कि जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की कोई अहमियत नहीं होती। ललन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को नहीं मानती, क्योंकि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार ने क्या देखा, यह सभी जानते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है।

ओवैसी पर भी साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर भी ललन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। जिसमें ओवैसी ने कहा था कि लालू के राज में भी जंगलराज था और नीतीश के राज में भी। इस पर ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी का बिहार में कोई मतलब नहीं है। नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए जितना काम किया है, वह पूरे देश के लिए एक मिसाल है। उन्होंने अल्पसंख्यकों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

ओवैसी का बिहार की राजनीति में कोई महत्व नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी साहब हैदराबाद से आकर जो भी बयान देते हैं। उसका बिहार की राजनीति में कोई महत्व नहीं है। ललन सिंह आज अपने चुनावी दौरे के तहत मुंगेर, जमालपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में NDA प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा और जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट