Road Accident In Bihar: मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित हाईवा ने तीन लोगों को कुचला, दो की मौत
Road Accident In Bihar: बिहार के मुंगेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है वहीं एक की हालत गंभीर है...

Road Accident In Bihar: बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर ठाडा पतघाघर लोहा पुल के पास तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दो की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान नालंदा जिले के रामपुर गांव निवासी राजा राम कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल संदीप कुमार है। स्थानीय लोगों की मदद से संदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही टेटिया बंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के भाई नगेंद्र कुमार ने बताया कि वे टेटिया बंबर प्रखंड स्थित ऊँचेश्वर नाथ महादेव मंदिर, देवघर में लगने वाले मेले में झूला लगाने आए थे। संदीप की तबीयत खराब होने पर राजा राम और पंकज कुमार के साथ संग्रामपुर बाजार डॉक्टर को दिखाने गए थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट