Munger News: शौचालय की टंकी में एक साथ तीन कोबरा,भागने लगे मजदूर,फिर क्या हुआ..

Munger News: मुंगेर में शौचालय की टंकी के निर्माण के समय एक सांप निकल आया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया।

Munger News: शौचालय की टंकी में एक साथ तीन कोबरा,भागने लगे मजदूर,फिर क्या हुआ..
शौचालय की टंकी में एक साथ तीन कोबरा- फोटो : Reporter

Munger News: मुंगेर में शौचालय की टंकी के निर्माण के समय एक सांप निकल आया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया गया, जिन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि कुल तीन सांपों का रेस्क्यू किया।

मुंगेर मे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार में मजदूरों के द्वारा शौचालय के लिए टंकी का निर्माण किया जा रहा था और मजदूरों के द्वारा उसके लिए गड्ढा खोदा जा रह था। की उसी समय टंकी में बने एक बिल से एका एक दो तीन सांप ने अपना सर बाहर कर लिया जिसे देख मजदूरों के हाथ पैर सुन्न पड़ गए और तत्काल काम छोड़ वहां से भाग खड़े हुए।  जिसके बाद संवेदक के द्वारा उन सांपों को रेस्क्यू के लिए स्नैक कैचर को बुलाया गया ।

 जब सूचना पे स्नेक कैचर वहां पहुंच बिल में छिपे सांपों का रेस्क्यू करने लग तो उसने एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन करीब 5 फुट लंबा सांप को वहां से निकाल सभी का रेस्क्यू किया।  तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे स्नेक कैचर ने तीन तीन सांपों को एक साथ पकड़े खड़ा है और उसे देखने के लिय मोहल्ले वासियों का भीड़ जुट गया था । उसने सभी सांपों के एक थैला में बंद कर अपने साथ लेते गए।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks