मुजफ्फरपुर से लापता हुई 12 वर्षीय आतिका नाज, इलाके में हड़कंप, सुराग देने वाले को मिलेगा 10 लाख का इनाम

Bihar News:कोचिंग जाने के दौरान 12 वर्षीय आतिका नाज अचानक लापता हो गई। बच्ची के देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरपुर से लापता हुई 12 वर्षीय आतिका नाज- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अहियापुर थाना क्षेत्र से कोचिंग जाने के दौरान 12 वर्षीय आतिका नाज अचानक लापता हो गई। बच्ची के देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पहले खुद खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

आखिरकार निराश होकर परिवार ने अहियापुर थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। परिजनों ने आम लोगों से भी गुहार लगाई है और घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति बच्ची के बारे में पुख्ता जानकारी देगा, उसे 10 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।

आतिका नाज मिठनपुरा थाना क्षेत्र के सर सैयद कॉलोनी की रहने वाली है। रोज की तरह वह कल कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी। घंटों इंतजार के बाद जब परिवार को कोई खबर नहीं मिली तो उनकी बेचैनी बढ़ती गई।

अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी का आवेदन परिजनों से प्राप्त हुआ है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम बच्ची की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के सहारे भी सुराग जुटाए जा रहे हैं।

आतिका के गायब होने से मोहल्ले और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। हर कोई बच्ची की सकुशल वापसी की दुआ कर रहा है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस और आम जनता के सहयोग से मासूम आतिका नाज कितनी जल्दी अपने परिवार से मिल पाती है।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा