Bihar News : मुजफ्फरपुर में पोखर में डूबने से युवती की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

MUZAFFARPUR : जिले के मनियारी थाना क्षेत्र से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक पोखर में डूबने से एक युवती की असामयिक मृत्यु हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतका के घर में चीख-पुकार मची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मोरनिफ्स गांव की है। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी मनोज पासवान की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि प्रियंका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर गांव के ही एक गहरे पोखर में जा गिरी।

हादसे के समय आसपास मौजूद लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक युवती गहरे पानी में समा चुकी थी। ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मामले की सूचना मिलते ही मनियारी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला डूबने से हुई दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मनोज पासवान के परिवार के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि मौत के स्पष्ट कारणों का आधिकारिक तौर पर पता चल सके।

मणिभूषण की रिपोर्ट