Bihar New Airport: बिहार को मिला एक और एयरपोर्ट, इन दिन से शुरु होगी विमान सेवा, इस शहर के लिए भरेगी उड़ान

Bihar New Airport: बिहार को जल्द ही एक और एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। बड़ी खुशखबरी है कि जल्द ही यहां से विमान सेवा भी शुरु हो जाएगी। कई जिलों के लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। पढ़िए आगे...

Bihar New Airport- फोटो : social media

Bihar New Airport: उत्तर बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से जल्द ही विमान सेवा शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने हवाई अड्डे के विकास के लिए निविदा प्रक्रिया (टेंडर) शुरू कर दी है। कंपनियां अब टेंडर से जुड़े दस्तावेज डाउनलोड कर सकती हैं। 

27 अक्टूबर को होगी बैठक 

प्रस्ताव (बिड) जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 तय की गई है, जबकि पहली बिड 21 नवंबर को और फाइनल बिड 5 दिसंबर को खोली जाएगी। इससे पहले 27 अक्टूबर को दिल्ली में प्री-बिड बैठक होगी। जिसमें परियोजना से संबंधित तकनीकी और वित्तीय बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इस परियोजना की मंजूरी की जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया।

बनेगा 1050 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा रनवे

योजना के अनुसार, पताही एयरपोर्ट पर 1050 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा रनवे बनाया जाएगा। इसके अलावा दो विमानों के लिए एप्रन और 1250 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन भी तैयार किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, पताही एयरपोर्ट का मास्टर प्लान और बड़ा है। जिसके तहत भविष्य में बड़े विमानों की लैंडिंग और अधिक यात्री सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। वर्तमान 106 एकड़ भूमि पर 19 सीटर विमान सेवा की शुरुआत संभव है, हालांकि पूर्ण विकास के लिए थोड़ी अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी।

400 एकड़ भूमि अधिग्रहण की आवश्कता 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने हाल ही में साइट का सर्वे किया था और अपनी रिपोर्ट राज्य एवं केंद्र सरकार को सौंपी है। रिपोर्ट में बताया गया कि मौजूदा रनवे मानक के अनुरूप है और केवल जीर्णोद्धार की जरूरत है। वहीं, बड़ी विमान सेवा शुरू करने के लिए लगभग 400 एकड़ भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। ऐसा करने पर आसपास के कई गांवों और दुकानों पर असर पड़ेगा। भूमि अधिग्रहण के विरोध के चलते बड़ी विमान सेवा की योजना फिलहाल विचाराधीन है। अगर सब कुछ तय समय पर हुआ, तो आने वाले महीनों में पताही एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार को देश के प्रमुख शहरों से हवाई कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। इससे न केवल सफर आसान होगा, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी खुलेंगे।