Bihar elections 2025: चुनावी मौसम में फूटा जनता का गुस्सा! मुजफ्फरपुर के गायघाट में RJD विधायक निरंजन राय का लोगों ने किया विरोध, पूछा-'5 साल से कहां थे'

Bihar elections 2025: बिहार चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर के गायघाट में RJD विधायक निरंजन राय को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनका विरोध करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

RJD विधायक निरंजन राय का विरोध- फोटो : news4nation

Bihar elections 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद अब लगातार संभावित जो प्रत्याशी हैं वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाकर जनता से जनसंपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। वे एक बार फिर अपने लिए विधानसभा क्षेत्र के जनता से अपने लिए एक मौका मांग रहे हैं, लेकिन इस बीच मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक  निरंजन राय का लगातार विरोध होने का वीडियो एक के बाद एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर राजद विधायक का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में क्यों इतना विरोध हो रहा है। क्या है इसके पीछे मुख्य कारण क्या विधायक जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 सालों तक कोई विकास का काम नहीं किया या फिर वह जनता के बीच नहीं गए जिसको लेकर जनता की नाराजगी विधायक जी पर साफ तौर पर देखी जा रही है ।

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक निरंजन राय का अपने ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों के द्वारा जमकर विरोध किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विधायक निरंजन राय वहां बैठे हुए हैं और कुछ लोग उन पर तेजी से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं और सिर्फ चिल्ला ही नहीं रहे हैं विधायक जी को फरमान सुना रहे हैं कि आप पिछले 5 सालों से कहां थे। आप हमारे गांव से बाहर चले जाएं हम आपको वोट नहीं देंगे। अब सवाल यह उठता है कि जिस जनता के भरोसे विधायक जी चुनाव जीतने का दावा करते हैं अब वही जनता अपने विधायक जी का लगातार विरोध करते हुए दिख रहा है। क्या जो जनता चुनाव से पूर्व अपने विधायक जी का इतना विरोध कर रहा है वह क्या चुनाव में अपने इस विधायक जी पर दोबारा से भरोसा करेगा यह बड़ा सवाल है।

मुजफ्फरपुर से मनी भूषण शर्मा