Muzaffarpur drug business: शराबबंदी के बाद बिहार में सूखा नशा बना नई चुनौती! मुजफ्फरपुर में बढ़ा कारोबार

Muzaffarpur drug business: शराबबंदी के बाद बिहार में युवाओं का रुझान तेजी से सूखे नशे की ओर बढ़ रहा है। मुजफ्फरपुर में खुलेआम स्मैक और गांजा का सेवन हो रहा है, जबकि पुलिस लगातार कार्रवाई के बावजूद तस्कर सक्रिय हैं।

बिहार में सूखे नशे का कारोबार- फोटो : news4nation

Muzaffarpur drug business: बिहार में शराबबंदी के बाद युवाओं का रुझान तेजी से सूखे नशे की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।  सूखे नशे की बात अगर मुजफ्फरपुर में कर ले तो खुलेआम सड़कों पर युवा को सूखे नशे का सेवन करते हुए देखा जा सकता है। इसका फायदा कुछ मादक पदार्थ के तस्करों द्वारा उठाया जाता है।

आपको बता दें की शराबबंदी के बाद युवाओं का रुझान तेजी से सूखे नशे की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। अब युवा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सरेआम सड़क किनारे सुखे नशे का सेवन करते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि जिले में बढ़ते सूखे नशे के खिलाफ कई बार मुजफ्फरपुर पुलिस की तरफ से बड़ी कारवाई करते हुए भारी मात्रा में स्मैक और गांजा की खेप को पकड़ा भी गया है। बावजूद आज भी मुजफ्फरपुर की सड़को पर कुछ कारोबारियों द्वारा धड़ल्ले से सूखे नशे का कारोबार किया जा रहा है। जिस कारण युवा सूखे नशे के दल दल में फंसते जा रहे हैं।  उसी नशे के पूर्ति के लिए उनके द्वारा सड़कों पर आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाता है।

News 4 nation की टीम ने किया पड़ताल

वहीं जब इस सूखे नशे के कारोबार को लेकर News 4 nation की टीम शहर में कई जगहों पर इस कारोबार के बारे में पता किया तो कई ऐसे जगह को चिन्हित किया जहां से युवाओं को नशे का सामग्री प्राप्त होता है। हालांकि जगह का नाम हम आपको नहीं बता सकते लेकिन जल्द ही मुजफ्फरपुर पुलिस की तरफ से अगर इस सूखे नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगाया गया तो फिर युवाओं की एक बड़ी आबादी इस सूखे नशे का आदी बन कर रह जाएगा।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट