Muzaffarpur Anti Romeo Team: मुजफ्फरपुर में एंटी रोमियो टीम का गठन! स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा होगी और मजबूत

Muzaffarpur Anti Romeo Team: बिहार में सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त हो गया है। इस बीच मुजफ्फरपुर में एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है। इसकी मदद से स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर पैनी नजर रहेगी।

मुजफ्फरपुर में मनचलों पर होगी कड़ी नजर!- फोटो : news4nation

Muzaffarpur Anti Romeo Team: सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद से ही बिहार में अतिक्रमण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता व्यवस्था किया जा रहा है। अपराधियों जमीन माफिया शराब कारोबारी और मनचलों पर विशेष निगरानी को लेकर अलग-अलग विशेष टीम का गठन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा मुजफ्फरपुर में यूपी में बने एंटी रोमियो टीम के तर्ज पर विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले के अलग-अलग जगह पर स्कूल कॉलेज जाने वाले रास्तों पर विशेष रूप से नजर रखेगी। साथ ही कॉलेज के आसपास भी यह टीम एक्टिव मोड में रहेगी ताकि स्कूल और कॉलेज जाने आने के दौरान छात्रों के साथ रास्ते में जो छेड़खानी का मामला सामने आता है उस पर लगाम लगाया जा सकें।

कॉलेज की छात्राओं का कहना है की अब टीम का गठन होने के बाद छात्राएं अपने आप को बिल्कुल सुरक्षित महसूस करती है। मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि जिले के हर एक थाने में स्कूल और कॉलेज के छात्राओं के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व महिला अधिकारी के द्वारा किया जायेगा। ये अलग-अलग जगह पर अलग-अलग समय पर स्कूल कॉलेज आने जाने वाले रास्तों पर विशेष कर निगरानी रखेगी।  टीम का मनचलों के ऊपर लगातार इस विशेष टीम की पैनी नजर लगातार बनी रहेगी।

 मुजफ्फरपुर मनी भूषण शर्मा