Bihar Weather: शरीर झुलसाने वाली गर्मी के लिए हो जाए तैयार! मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए जारी किया हाल चाल, 3 से 5 डिग्री बढ़ने वाला है तापमान
Bihar Weather: बिहार में अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है।

Bihar Weather: बिहार में गर्मी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के शुरूआती दिनों से ही तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका था। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने खासकर उत्तर बिहार के जिलों में भीषण गर्मी को लेकर बताया है कि मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर आने वाले दिनों में तापमान तेजी से बढ़ने वाला है। जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल तक तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने वाली है। अगर इस हिसाब से देखें तो आने वाले 5 दिनों में तापमान 45 डिग्री तक बढ़ सकता है, जो इंसानों समेत जानवरों को काफी नुकसान कर सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहीं मुजफ्फरपुर की बात करें तो 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा. न्यूनततम तापमान 25 डिग्री था। इस दौरान लोग गर्म हवाओं के चलते घरों से निकलने से बचते रहे। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, तेज धूप और गर्म हवाओं का प्रकोप दिखा। राहगीर छायादार जगहों की तलाश में भटकते नजर आए, वहीं शीतल पेय और बर्फ के ठेलों पर लोगों की भीड़ देखी गयी.
मौसम विभाग दिए जरूरी टिप्स
मौसम विभाग ने गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को सलाह गी है कि बाहर निकलने से पहले भरपूर मात्रा में पानी पिएं। हल्के रंग के कपड़े पहने। धूप में निकलने से पहले छाता या कपड़ा ले ले, जिसे सिर को ढकने में आसानी है। जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले, वरना न निकले। ठंडा फल और पेय पदार्थ का सेवन करें।