Bihar News : अपनी ही रची साजिश में फंस गए भाजपा नेता, खुद की पिस्टल से चली गोली से हुए जख्मी, अपराधियों पर लगाया आरोप, पुलिस ने कस्टडी में लिया
MUZAFFARPUR : अपने ही पिस्टल की गोली से घायल हुए थे बीजेपी नेता और आरोप लगा दिया था अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की। अब पुलिस ने पूरे मामले का घटना के महज कुछ ही घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया। अब नेताजी और तीन अन्य लोगों को जेल भेजने की पुलिस तैयारी कर रही है। दरअसल गुरुवार की देर रात को मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख पंचायत के निवासी विनोद दास के द्वारा बताया गया था कि जब वह एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वापस अपने घर को आ रहे थे। तभी दो अपराधियों के द्वारा उन्हें गोली मार दी गई है।
मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। साथ ही पुलिस निजी अस्पताल में इलाज करा रहे बीजेपी नेता के पास पहुंचकर उनसे पूछताछ की। मामले की जानकारी मिलते ही कुढ़नी के बीजेपी विधायक केदार गुप्ता भी निजी अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की। घायल से मिलने के बाद बीजेपी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार से फोन पर बातचीत की और निष्पक्ष जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मामले को पहले ही संदिग्ध बताया था। लेकिन मामला भाजपा नेता से जुड़ा हुआ था। जिसको लेकर पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी और अब घटना के महज कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का उद्वेदन कर लिया है। जिसमें यह बातें सामने निकल कर आई है कि भाजपा नेता विनोद दास गुरुवार की शाम अपने एक दोस्त के यहां शादी समारोह में पहुंचे थे। शादी समारोह के पंडाल के पीछे अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ अपने ही पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी बीच एक गोली पिस्टल में फंस गई और वही गोली निकालने के प्रयास में गोली बीजेपी नेता जी के पैर में लग गई। लेकिन पूरे मामले को छुपाने के लिए एक नई कहानी पुलिस और मीडिया के सामने बयां कर दिया गया। लेकिन अब पुलिस ने भी पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए भाजपा नेता जो फिलहाल अस्पताल में हैं। उनको अपने अभिरक्षा में लेते हुए उनके तीन और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पिस्टल और खोखे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात मनियारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली लगने से घायल होने का मामला सामने आया था। वहीं घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। साथ ही निजी अस्पताल में इलाज कर रहे घायल विनोद दास से भी पूछताछ की और प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। लेकिन बावजूद पुलिस लगातार जांच में जुटी रही और अब यह बातें सामने निकल कर आई है कि गोली लगने से घायल विनोद दास गुरुवार की शाम अपने एक दोस्त के यहां शादी समारोह में गए हुए थे। जहां शादी समारोह के पंडाल के पीछे अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ अपने ही पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी बीच एक गोली पिस्टल में फस गई और वही गोली निकालने के प्रयास में गोली विनोद दास के पैर में लग गई। अब घटना के महज कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए घायल विनोद दास जो की फिलहाल निजी अस्पताल में इलाजरत है उनको अपने अभीरक्षा में लेते हुए उनके तीन अन्य सहयोगियों को हिरासत में लिया है। वही उन लोगों के निशानदेही पर पिस्टल और खोखा को भी बरामद कर लिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट