Bihar News : मुजफ्फरपुर में ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर लूट मामले का किया खुलासा, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
Bihar News : मुजफ्फरपुर में ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई थाना की पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां दो दिन पूर्व हुई लूट के दौरान ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर घायल करने वाला दो शातिर अपराधकर्मियों को औराई थाना की पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर लूट की बाइक चिकित्सक से लूटे गए मोबाइल और तकरीबन 63 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला बीते दिनों औराई थाना क्षेत्र के राजखंड पंचायत के जोका पुल के पास की है। जब अपने दवा दुकान से अपने घर को आ रहे ग्रामीण चिकित्सक बभनगांवा पश्चिमी गांव निवासी मोहम्मद निजाम को लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था और चिकित्सक से कैश और मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गया था। वही पूरे मामले की सूचना जैसे ही औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को मिली। दल बल के साथ औराई थाना प्रभारी राज सिंह मौके पर पहुंच मामले की जांच कर गोली लगने से घायल चिकित्सक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह लगातार इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे। इसी बीच औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधकर्मी थाना क्षेत्र के प्रयागचक गाछी में बड़े मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही औराई थाना प्रभारी राजा सिंह पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना क्षेत्र के प्रयागचक गाछी में छापेमारी की। जहां से औराई थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी आकाश कुमार और औराई थाना क्षेत्र के कृष्ण राज को दो लूट की बाइक ग्रामीण चिकित्सक से लूटा गया मोबाइल और 63 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही मौके से दो और अपराधियों के बाइक को पुलिस ने जप्त किया। हालांकि इस छापेमारी के दौरान कई अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर औराई थाना की पुलिस ने औराई थाना क्षेत्र के प्रयागचक गाछी से दो अपराधियों को चार बाइक जिसमें दो लुट की बाइक है। वहीं बीते दिनों ग्रामीण चिकित्सक से लूटी गई मोबाइल और 63 किलो गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने जिस दिन औराई थाना क्षेत्र के जोंका पुल के समीप ग्रामीण चिकित्सक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसी दिन इन्हीं अपराधियों के द्वारा सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा से एक बाइक लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। जिस बाइक को इन अपराधियों के पास से बरामद किया गया है तो दूसरी जो लूट की बाइक को इन अपराधियों के पास से बरामद किया गया है। वह औराई थाना क्षेत्र के जोका पुल के पास से लूटा गया था। वहीं गिरफ्तार अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक से हुई लूट के साथ कई अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट