मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर मिली बैंक अधिकारी दो सगी बहनों की लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक घटना में, दानापुर की दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दोनों बहनें बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थीं. दोनों बहनों की शव पुलिस ने जब्त किए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
N4N डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और खौफनाक हादसे में ट्रेन से कटकर दो बैंक अधिकारी सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बहनें दानापुर, शांति नगर मोहल्ले की रहने वाली थीं. हादसे का शिकार दोनों बहनों की पहचान शंकर शाह की पुत्री सुरुचि और कुमारी स्वाति के रूप में हुई है.दोनों बहनें मुजफ्फरपुर के अलग-अलग बैंक में पीओ थीं. बड़ी बहन केनरा बैंक तो छोटी बहन एसबीआई में कार्यरत थी. दोनों बहनें किसी काम से पटना गईं थीं, वहीं से लौटते वक्त ये हादसा हो गया और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.दोनों के शव पटरी के किनारे मिले. भगवानपुर ओवरब्रिज स्थित रेल ट्रैक के पास सोमवार सुबह दोनों का शव बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर जीआरपी और सदर थाना की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस से हादसे के बाद पुलिस को रेलवे ट्रैक पर बड़ी बहन का फोन मिला. जिससे बात करने पर पुलिस को दोनों की पहचान हुई. बड़ी बहन सुरुचि की शादी एक डिफेंस अधिकारी से दिल्ली में हुई थी. वहीं छोटी बहन अभी कुंवारी थी. जानकारी के मुताबिक सुरुचि की शादी इसी साल फरवरी में मधुबनी जिले के अन्नपुरा निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी. रुचि का पति पीयूष झा मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों ट्रेन से उतर रही थीं, इसी दौरान फिसलकर गईं. चूंकि दोनों साइड से गाड़ी गुजर रही थी, जिसकी वजह से वो कट गईं. पुलिस के अनुसार मृत दोनों बहनों का शव दोनों रेलवे ट्रैक के बीच से बरामद किया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
दोनों का बैग टिफिन और चप्पल समेत और सामान घटना स्थल के पास से ही जप्त किया गया है. एक का बाया पैर कटा जबकि दूसरी का पूरा चेहरा खून से लथपथ मिला. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस फिलहाल कई अहम सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी है जिसमें कुछ सवाल अहम हैं जैसे- दोनों बहनें वहां तक कैसे पहुंची? किस स्थिति में उनकी मौत हुई है? और दोनों ट्रेन से गिरीं या ट्रेन की चपेट में आईं?