Bihar News : छात्रों के अश्लील हरकत से परेशान महिला शिक्षिका ने पुलिस से लगाई गुहार, हेडमास्टर पर लगाया साजिश करने का आरोप
Bihar News : कुछ विद्यार्थी के द्वारा महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत गाली गलौज तथा शिक्षक के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का एक मामला तूल पकड़ लिया है....पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : गुरु वह दीपक है, जो हमारे अज्ञान के अंधकार को दूर करते हैं। लेकिन उसी शिक्षक के साथ जब विद्यार्थी ही अश्लील हरकत करने लगे और अपमान करने लगे तो इसे क्या कहेंगे। विद्यार्थी जो होता है उसका लक्षण 5 होते हैं। काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा, अल्पहारी, गृहत्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणम। लेकिन नशा का सेवन करना और गुटखा खाकर शिक्षक से ही अश्लीलता से बात करना क्या यही विद्यार्थी का लक्षण है। बिहार में आए दिन शिक्षा विभाग हाईटेक शिक्षा व्यवस्था की बात करता है। शिक्षा मंत्री हाईटेक शिक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं। लेकिन धरातल पर कुछ अलग ही प्रतीत होता है। इसी कड़ी में एक मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औराई उर्दू और मिडिल स्कूल का है। जहां के कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जो अपने शिक्षक से ही गाली गलौज, मारपीट करने पर उतारू तरह-तरह की धमकियां देना और महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत करते है। जिसके बाद पूरे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। अपने विद्यार्थी से प्रताड़ित महिला शिक्षिका का बयान सुनकर आपके आंख में भी आंसू की बूंद आने लगेगी।
दरअसल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औराई उर्दू में अभी एग्जाम चल रहा है। इसी दौरान आज विद्यालय के कुछ विद्यार्थी के द्वारा महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत गाली गलौज तथा शिक्षक के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का एक मामला तूल पकड़ लिया है। शिक्षक विनय कुमार, दीपक कुमार, खुशबू कुमारी, निधि कुमारी गौतम, हिमांशु कुमार सुमित दर्जनों शिक्षक और शिक्षिकाओं का यह आरोप है कि स्कूल के विद्यार्थी को जब यूनिफॉर्म में आने के लिए बोला जाता है तथा नियमित रूप से स्कूल आने को कहा जाता है। बदमाशी करने पर जब डांट फटकार लगाई जाती है तो यहां के कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जो शिक्षक से ही उलझ जाते हैं। और महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत करते हैं।
शिक्षक दीपक कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विद्यालय के कुछ ऐसे भ्रष्ट विद्यार्थी हैं जिनको प्रधानाध्यापक के द्वारा संरक्षण दिया जाता है। किसी भी प्रकार का हरकत जब शिक्षक के द्वारा किया जाता है इसके बाद प्रधानाध्यापक को बोलने पर प्रधानाध्यापक भी मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही कई सारे ऐसे पोल खोलकर शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा प्रधानाध्यापक की खोलकर रख दी। शिक्षिकाओं ने कहा जबरन फर्जी एटेंडेंस बच्चों का प्रधानाध्यापक ने हमलोगों से बनवाते हैं। आज जब महिला शिक्षिकाओं को जब विद्यार्थी के द्वारा तरह-तरह की धमकी मिली तो शिक्षिका खुशबू कुमारी ने मौखिक रूप से औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह को फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह अपने पूरे दल बल के साथ विद्यालय में पहुंचकर सबों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही थानेदार ने कहा कि जो बच्चे शिक्षक तथा शिक्षिका से उलझते हैं तथा अश्लील हरकत करते हैं। वैसे बच्चों के खिलाफ संबंधित पदाधिकारी तथा पुलिस को लिखित रूप में आवेदन दीजिए। जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
साथ ही थानेदार ने कहा कि वैसे बच्चों का नाम विद्यालय से हटा दिया जाए। इधर, शिक्षक का प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराने की भी बात कही है तथा जिला के वरीय पदाधिकारी को भी आवेदन देने की बात कही है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है। लिखित आवेदन मिलने पर जांच करके विधि सम्मत कार्रवाई होगी। शिक्षक के साथ यदि कोई इस प्रकार का हरकत करते हैं तो किसी भी कीमत पर वे बख्शे नहीं जाएंगे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट