Bihar Teacher News : हेडमास्टर साहेब का अजब प्रेम, मां से मनाते है रंगरेलिया,बेटा से साफ करवाते हैं टायलेट,अधिकारी ने पकड़ लिया...खेला समाप्त
Bihar Teacher News : बिहार में एक हेडमास्टर की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जहाँ हेडमास्टर साहब माँ से तो रंगरेलिया मनाते थे. लेकिन बेटे से टॉयलेट साफ़ कराते थे. ऐसे में उनकी पोल खुल गयी...
Muzaffarpur : स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया जाता है। लेकिन तब क्या हो जब शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक ही हो जाय प्यार के दीवाने। ऐसे ही मुजफ्फरपुर के एक स्कूल के हेड मास्टर साहब की प्रेम कहानी अधिकारियों की जांच में सामने आई है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सगहरी पश्चिमी का है जहाँ बीते दिनों एक स्कूली छात्र द्वारा शौचालय साफ करने का फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित हेड मास्टर से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीँ दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए औराई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही थी।
अब पूरे मामले में एक रोचक तथ्य सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि जिस स्कूली छात्र का टॉयलेट साफ करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसकी मां उसी स्कूल में रसोइया का काम करती है और हेड मास्टर साहब की वह काफ़ी करीब मानी जाती है। चुकी हेड मास्टर साहब इश्क मिजाज हैं।
आप समझ सकते हैं कि अगर उस स्कूल में बच्चे जब पढ़ने जाते होंगे तो उन्हें क्या शिक्षा मिलता होगा। क्या सरकार इसी लिए एक महीने में एक सरकारी स्कूल पर लाखों रुपए खर्च करते हैं। हालाकी अब देखना होगा कि संबंधित हेड मास्टर पर क्या कारवाई होता है या फिर जांच कागजों में सिमट कर रह जाती है। हालांकि अब स्कूली छात्र द्वारा शौचालय साफ करने के मामले को लेकर राजद भी सरकार पर हमलावर होती दिख रही है। राजद नेताओं ने ट्वीट कर पूरे मामले को लेकर बिहार सरकार को घेरा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट