Bihar News : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूटे 4 लाख रूपये, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News : मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक से बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े 4 लाख रूपये लूट लिए. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है......पढ़िए आगे
MUZAFARPUR : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला औराई थाना क्षेत्र का है, जहाँ बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया। इस वारदात के दौरान अपराधियों ने संचालक से करीब चार लाख रुपये की लूट कर ली और मौके से फरार हो गए।
घटना औराई थाना क्षेत्र के मेडी़डीह मस्जिद के समीप की है। जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सीएसपी संचालक सिंधराम विनय बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
लूट की इस बड़ी वारदात के बाद स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक अपराधी सुरक्षित भाग निकलने में कामयाब रहे। पीड़ित संचालक ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और अपने परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग लगाया जा सके। साथ ही, इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस लूट से स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश और भय का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मणिभूषण की रिपोर्ट