चर्चित IPS जयंतकान्त को मिला तिरहुत रेंज के DIG का प्रभार, मुजफ्फरपुर के थे एसएसपी तब थर-थर काँपते थे बदमाश... प्रभार लेते ही अपराधियों को चेताया
Muzaffarpur - बिहार के तेजतर्रार आईपीएस सीआईडी के वर्तमान डीआईजी जयंतकांत को तिरहुत रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बतौर तिरहुत रेंज के डीआईजी का प्रभार लेते ही चर्चित IPS जयंतकान्त ने अपराधियों को चेता दिया है. मीडिया से बातचीत मे DIG जयंतकांत ने कहा कि पूरे तिरहुत रेंज मे लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर नजर रहेगी, क्षेत्र के लोगो से अपील हैं कि पुलिस का सहयोग करें, अपराध करने वाले किसी हाल मे नहीं बक्शे जाएंगे.
बता दें कि तिरहुत रेंज के DIG चंदन कुमार कुशवाहा एक महीने के प्रशिक्षण के लिए गये हैं, उनके जगह पर CID के DIG जयंतकांत को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं. DIG जयंतकांत पहले मुजफ्फरपुर के एसएसपी भी रह चुके हैं, 2019-2023 तक वो जिले मे एसएसपी की कमान संभाल चुके हैं. एक कड़क IPS के रूप मे इनकी पहचान थी, इनके कार्यकाल मे अपराधी थर थर काँपते थे. ऐसे दुबारा उनके मुजफ्फरपुर आने से अपराधियों मे खौफ हैं.