Bihar Crime News : कलयुगी पिता ने गला दबाकर की नाबालिग बेटी की हत्या, ग्रामीणों ने मौके पर दबोचा, पुलिस के किया हवाले

Bihar Crime News : बिहार में कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की मकई के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी. हालाँकि एन मौके पर लोगों ने उसे पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया........पढ़िए आगे

Bihar Crime News : कलयुगी पिता ने गला दबाकर की नाबालिग बेटी की हत्या, ग्रामीणों ने मौके पर दबोचा, पुलिस के किया हवाले
बेटी की गला दबाकर हत्या - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक कलयुगी पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को चॉकलेट के बहाने घर से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मकई के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। पूरा मामला सोमवार की देर शाम का है। जब पिता रात में बेटी को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मक्के के खेत में ले गया। फिर वहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना स्थल पर ही लोगो की नजर इस कलयुगी बाप पर पड़ गई। जिसके बाद लोगों ने आरोपी बाप को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। 

बता दे की पूरा मामला जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर का है। जहाँ के रहने वाले अरुण कुमार सहनी ने अपनी 12 साल की बेटी शिवानी को सोमवार की देर शाम चॉकलेट का लालच देकर NH किनारे अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित शकुंतला ऑटो एजेंसी के निकट मकई के खेत में ले गया। फिर वहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन इस घटना के बाद कई तरह के चर्चाओं का बाजार लोगों के बीच गर्म हो गया है। बता दें की आरोपी अरुण कुमार सहनी इससे पहले भी दिल्ली में एक 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी थी। जिस मामले में वह जेल भी जा चुका है। वहीं दिल्ली में ही एक लूटकांड में भी यह वांछित है। बताया जा रहा है कि इसके आपराधिक प्रवृति को देख पत्नी काफी समय पहले इसे छोड़ चुकी है। वही आरोपी अरुण कुमार सहनी के तीन बेटी और एक बेटा था। जिसमें मृतक शिवानी दूसरे नंबर पर थी।  

वही मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि एक जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र में पिता के द्वारा बेटी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।  आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसके पूर्व के आपराधिक इतिहास को लेकर दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया गया है।  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने अपनी बेटी की हत्या क्यों की ये जांच किया जा रहा है।  

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट


Editor's Picks