मेडिकल कॉलेज के गेट के पास हथियार लहराकर मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

मुजफ्फरपुर के अहियापुर में SKMCH गेट नंबर 1 के पास हथियार के बल पर दुकानदारों से रंगदारी मांग रहे अपराधी जीतू सहनी को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा का रहने वाला यह अपराधी अपने तीन साथियों के साथ आया था

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। ताजा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां हथियार के बल पर दुकानदारों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

मेडिकल कॉलेज गेट पर जमाया था डेरा

घटना एसकेएमसीएच (SKMCH) के गेट नंबर 1 के समीप की है। जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात जीतू सहनी अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा था। ये अपराधी स्थानीय दुकानदारों को हथियार का भय दिखाकर अवैध वसूली (रंगदारी) करने का प्रयास कर रहे थे।

अहियापुर SHO ने की घेराबंदी

इस दौरान अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी मेडिकल कॉलेज के पास दुकानदारों को धमका रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही अपराधियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने खदेड़कर जीतू सहनी को पिस्टल के साथ दबोच लिया। हालांकि, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उसके तीन अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे।

क्या बोलीं डीएसपी?

पूरे मामले पर प्रेस वार्ता करते हुए टाउन डीएसपी-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज गेट पर अवैध वसूली की जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दरभंगा के अपराधी जीतू सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। फरार हुए तीन अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Report - मनी भूषण शर्मा