Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में मुजफ्फरपुर के मुसलमान, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, कहा - हिम्मत है तो सामने से मुकाबला करो

Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में मुजफ्फरपुर के मुसलमान, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, कहा - हिम्मत है तो सामने से मुकाबला करो

MUZAFFARPUR : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में है। ऐसे में मुजफ्फरपुर के भी मुसलमान आतंकी और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित है। मुजफ्फरपुर में वक़्फ़ क़ानून के खिलाफ सड़क पर उतरे मुसलमानो ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई। मुस्लिम युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा पीठ पीछे वार करता है। अगर हिम्मत है तो सामने से वार करे। युवाओं ने कहा कि हम सबसे पहले भारतीय है। 

बाद में मुसलमान है, हम सब एक साथ है। अगर आतंकी सामने आ जाए तो हम डटकर मुकाबला करेंगे। वहीं अन्य युवाओं ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सब मुस्लिम युवा वीर अब्दुल हमीद बन जाएंगे और टैंक लेकर उसके घर में घुस जाएंगे।

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में 17 टूरिस्ट घायल हो गए थे।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट  


Editor's Picks