Muzaffarpur Muharram: मुजफ्फरपुर में मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी! शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जारी किए गए सख्त निर्देश, DM और SSP के नेतृत्व में हुई बड़ी बैठक

Muzaffarpur Muharram: मुजफ्फरपुर में मुहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और SSP सुशील कुमार ने अधिकारियों संग की बैठक। शांतिपूर्ण आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी।

मुहर्रम पर्व को लेकर बैठक- फोटो : news4nation

Muzaffarpur Muharram: मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने नेतृत्व में मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आज बैठक की गई। साथ ही मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला समन्वय समिति की बैठक भी समाहरणालय सभागार में की गई। 

मुहर्रम पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा पूरी जिम्मेदारी के साथ विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया। इसके लिए आवश्यक एहतियाती उपायों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। अधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। लाइसेंस 100% रहे। जुलूस आयोजक से समन्वय स्थापित कर उन्हें लाइसेंस की शर्तों से अवगत कराने का निर्देश दिया। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। इसके साथ ही जुलूस के मार्ग का 100% सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

जुलूस को किया जाएगा एस्कॉर्ट

हर एक जुलूस का दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तरफ से एस्कॉर्ट किया जाएगा। इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुलूस का शुरू से अंत तक पूरी जवाबदेही से एस्कॉर्ट करें। ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफी से जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी। अफवाह फ़ैलानेवाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर  पुलिस को पैनी नजर रखने तथा दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।  अधिकारीद्वय ने निरोधात्मक कार्रवाई भी तेज करने का निर्देश दिया ।पर्व के अवसर पर डीजे पर रोक लगाया गया है। हर एक थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को कड़ी नजर रखने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। 

वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया

उन्होंने छोटी सी छोटी घटनाओं को भी वरीय अधिकारियों को अवगत कराने तथा आपसी समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। इस क्रम में विवादित एवं संवेदनशील जगहों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के द्वारा की जाएगी।  कर्मियों की तैनाती कर सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। थानावार शांति समिति की बैठक की जा चुकी है तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर बैठक में सभी आवश्यक दिशा निर्देशों तथा एहतियाती उपायों से अवगत करा दिया गया है ताकि आपसी समन्वय एवं सहयोग से पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन हो सके।

जिलाधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को एंबुलेंस, आवश्यक दवा के साथ मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया  है ताकि जरूरत के अनुसार उपयोग किया जा सके। पर्व के अवसर पर शहर में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखने तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है।अधिकारीद्वय ने उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम को सक्रिय एवं तत्पर होकर शराब की जब्ती हेतु छापेमारी  अभियान तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही जब्त  शराब का निर्धारित प्रक्रिया के तहत विनष्टीकरण करने का निर्देश सहायक आयुक्त उत्पाद को दिया।

बैठक में शामिल लोग

इसके अतिरिक्त जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समिति के सदस्यों के साथ की तथा उन्हें सभी आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया तथा उनसे आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया गया। सभी सदस्यों ने आपसी समन्वय एवं सहयोग से पूजा का शांतिपूर्ण आयोजन करने में पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।  बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रीमती श्रेयाश्री जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह, शांति समिति के सदस्य श्री उदय नारायण सिंह श्री के पी पप्पू सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट