निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में गंदगी देख भड़के डीएम कर्मी को लगाई फटकार; निर्माण एजेंसी व डॉक्टरों को शोकॉज
Muzaffarpur : ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा आज सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान अस्पताल में गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी कर्मियों को लगाई फटकार जहाँ। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र फैले कचरे और गंदगी को देखकर संबंधित सक्षम पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई है।
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान साफ़ शब्दों में कहा कि अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है। वहीं उन्होंने कहा की अगर सही देख रेख होती, तो ऐसी अस्पताल में ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती। वहीं अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा भी इधर उधर कचरा फेंका जा रहा था, जिसे गाइड लाइन के ख़िलाफ़ मानते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही जारी रहने पर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सर्जरी विभाग में भी गए डीएम
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सर्जरी विभाग का भी दौरा किया। वहीं सर्जरी विभाग में भी खामियाँ मिलने के बाद उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को आदेश दिया कि सर्जरी विभाग में तैनात चारों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रपत्र 'क' गठित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा मुख्यालय को भेजने की बात कही गई है।
इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के मैनेजर से भी जवाब-तलब किया। इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान ओपीडी बिल्डिंग से एक कर्मी अनुपस्थित पाया गया, जिसका उस दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया।
वहीं निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का धरातल पर पालन सुनिश्चित करना अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
रिपोर्टर/मनी भूषण शर्मा