Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया बबुआ डॉन को किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी लगी है. जहाँ पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया बबुआ डॉन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया पर अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया बबुआ डॉन को किया गिरफ्तार, अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले
शराब माफिया गिरफ्तार - फोटो : manibhushan

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर का बड़ा शराब माफिया बबुआ डॉन को पुलिस ने हथियार कारतूस और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार शराब माफिया बबुआ डॉन को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आपको बता दे की गिरफ्तार शराब माफिया बबुआ डॉन मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर का रहने वाला है और अलग अलग थानों में उसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं।

शराब माफिया बबुआ डॉन की गिरफ्तारी को लेकर मुजफ्फरपुर की विशेष टीम काफी समय से शराब माफिया की तलाश कर रही थी। जिसके बाद आज अहले सुबह मिठनपुरा थाना की पुलिस गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक से इस बड़े शराब माफिया को हथियार कारतूस और भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि आज अहले सुबह मिठनपुरा थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान मुजफ्फरपुर के बड़े शराब माफिया बबुआ डॉन को हथियार कारतूस 120 पुरिया स्मैक और एक बुलेट और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तार शराब माफिया पर अलग-अलग थाने में दर्जनों मामले दर्ज है और काफी समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks