Bihar News: मौत पर सियासी घमासान, प्रशासन बोला—मतदान से कोई संबंध नहीं, चिराग ने कहा -राजनीतिक हत्या
Bihar News:मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हुई मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है।...
Bihar News:मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हुई मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है।शनिवार को जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि मृतक की मौत का चुनाव या मतदान प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है।
कुछ न्यूज चैनलों पर यह खबर चलाई जा रही थी कि व्यक्ति को गलत जगह वोट डालने के कारण सजा दी गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।डीएम कार्यालय ने इन दावों को पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन बताया।
प्रशासन के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला कि विवाद की शुरुआत जलेबी के पेड़ से पत्ता तोड़ने को लेकर हुई। कहा गया कि झड़प, धक्का-मुक्की और गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हुई।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सत्यापित जानकारी पर भरोसा करें और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें। पुलिस ने भी मामले को चुनाव से असंबंधित बताया है।लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।
कुछ ही घंटों बाद लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर डीएम की रिपोर्ट को खारिज कर दिया और इसे राजनीतिक हत्या बताया।चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि गायघाट के सखौरा पटसारा गांव में राजद समर्थकों द्वारा शंकर पासवान की हत्या की गई और इसे चुनावी हार की हताशा का नतीजा बताया।उन्होंने इस घटना को जंगलराज की मानसिकता की वापसी बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
चिराग ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के सांसद अरुण भारती, वीणा देवी और अन्य पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलकर स्थिति की वास्तविक जानकारी जुटाएंगे।