Muzaffarpur ration card: मुजफ्फरपुर में 22 सितंबर से लगेगा विशेष शिविर, नया राशन कार्ड और नाम जोड़ने/हटाने की होगी सुविधा
Muzaffarpur ration card: मुजफ्फरपुर में 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सभी पंचायतों में नया राशन कार्ड बनवाने और नाम जोड़ने/हटाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। जानें आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया।
Muzaffarpur ration card: मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिले के पात्र लाभुकों को नया राशन कार्ड बनवाने तथा राशन कार्ड में नाम जोड़ने/हटाने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाये जायेंगे।
इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) ने आदेश जारी कर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं नगर अंचल कार्यालय में तिथिवार कैंप का आयोजन किया जाये। साथ ही आम लोगों तक सूचना पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है ताकि अधिक से अधिक लाभुक इस योजना का लाभ उठा सकें।
शिविरों में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। इसके लिए पंचायतवार कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग एवं समन्वय से लोगों को आवश्यक कागजात एवं प्रक्रिया की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
स्वहस्ताक्षरित आधार कार्ड की छाया प्रति
बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति (नाम, खाता संख्या, IFSC कोड सहित)
आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति
संपूर्ण परिवार का एक समूह फोटोग्राफ
आवेदक के हस्ताक्षर का फोटोग्राफ
विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति
जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति (यदि लागू हो)
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अधिकाधिक पात्र परिवारों को इस शिविर का लाभ दिलाना प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तथा अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा पात्र लाभुकों को राशन कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश दिया है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्टर