रहस्यमयी तरीके से गायब हुई विवाहिता, CCTV में अकेली जाती दिखी, पति बोला -अनहोनी का साया मंडरा रहा है

एक विवाहिता अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। गुमशुदगी को लेकर पति ने अनहोनी की आशंका जताई है...

रहस्यमयी तरीके से गायब विवाहिता- फोटो : reporter

Bihar News:मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। गुमशुदगी को लेकर पति ने अनहोनी की आशंका जताई है, वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

महिला का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह अकेली जाती हुई नज़र आ रही है। लेकिन सवाल ये है कि अगर वह खुद कहीं गई थी तो उसका सारा सामान घर पर ही क्यों छोड़ा?

लालगंज के रहने वाले सन्नी कुमार, जो एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं, उनकी शादी 10 साल पहले तुर्की गांव की खुशबू से हुई थी।

दोनों इस वक्त अहियापुर इलाके के जीरो माइल स्थित किराए के मकान में रहते हैं। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं।

दो दिन पहले खुशबू बच्चों से यह कहकर घर से निकली थी कि वह बाजार जा रही है।

बच्चों ने पिता को बताया कि मां कह रही थी कि ज्वेलरी मरम्मत कराने जा रही हूं। लेकिन इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटी।

जब सन्नी काम से घर लौटे तो पत्नी गायब थी, मोबाइल और ज़रूरी सामान सब घर पर ही था।

सन्नी का कहना है कि खुशबू का किसी से कोई अफेयर नहीं था, न ही घर में कोई विवाद। लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही, मुझे किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।

फिलहाल अहियापुर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस CCTV फुटेज और महिला के अंतिम लोकेशन की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा