Bihar News : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए कार्यकर्ता ही करेंगे बवाल, साजिश रचने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मचा हड़कंप
MUZAFFARPUR : बिहार की राजनीति में एक नया विवाद सामने आया है, जहां सत्तारूढ़ NDA के कार्यकर्ता ही अपने ही सम्मेलन में हंगामा करने की साजिश रचते हुए पकड़े गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू साहनी अपने समर्थकों के साथ 25 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा करने की रणनीति बना रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि सहनी अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि सम्मेलन में बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादा नहीं बुलाना है, बल्कि सिर्फ नौजवानों को ही लाना है। इतना ही नहीं, वीडियो में सम्मेलन के दौरान मारपीट की साजिश की बात भी कही जा रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या बिहार में NDA के कार्यकर्ता सोची-समझी साजिश के तहत अपने ही कार्यक्रमों में हंगामा करते हैं? यह कैसी राजनीति है, जहां एक ही गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही माहौल खराब करने की योजना बना रहे हैं?
इस वायरल वीडियो ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों को NDA पर हमला करने का मौका मिल गया है। हालांकि, जदयू या भाजपा की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट