Bihar News: नई सरकार के बनते हीं अवैध कब्ज़ों पर बुलडोजर की ललकार, सड़कों से जाम हटाने का बड़ा ऑपरेशन शुरू
Bihar News: सत्ता संभालते ही हुकूमत ने यह साफ़ कर दिया कि अब अवैध कब्ज़ा, अतिक्रमण और नियम-क़ानून को ठेंगा दिखाने वालों पर सरकार का रवैया नरम नहीं रहने वाला।
Bihar News: नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार की सियासत में एक नई ज़बान, नया तेवर और नया संदेश साफ़ दिखने लगा है। सत्ता संभालते ही हुकूमत ने यह साफ़ कर दिया कि अब अवैध कब्ज़ा, अतिक्रमण और नियम-क़ानून को ठेंगा दिखाने वालों पर सरकार का रवैया नरम नहीं रहने वाला। इसी सियासी माहौल का पहला बड़ा असर मुज़फ्फरपुर में दिखा, जहाँ जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोज़र एक्शन का आगाज़ कर दिया है।
मुज़फ्फरपुर शहर की गलियों, मुख्य सड़कों और बाज़ारों में वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण शहर की रफ़्तार को बेड़ियों में जकड़े हुए था। दुकानदारों द्वारा सड़क पर कब्ज़ा, ठेला-खोमचा वाले लोगों का मनमाना खड़ा होना और अवैध निर्माणों ने शहर में ट्रैफिक को हमेशा जाम की चपेट में रखा। हालत यह थी कि शहर में सौ मीटर चलने में भी वाहन रेंगने को मजबूर हो जाते थे। लेकिन नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ज़िला प्रशासन ने बुलडोज़र कार्रवाई तेज़ करते हुए यह संदेश दे दिया कि अब शहर को जाम से मुक्ति दिलाना ही प्राथमिकता है।
ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने साफ़ कहा कि शहर में बदहाली और जाम की समस्या की जड़ अतिक्रमण ही है। उनके अनुसार, कई महत्वपूर्ण मार्ग अवैध कब्ज़ों के कारण सिकुड़ गए थे, जिससे आम जनता को रोज़ाना परेशानी झेलनी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पहले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी, मोहलत दी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अब बुलडोज़र वाली कार्रवाई अनिवार्य हो गई।
प्रशासन के मुताबिक, यह कार्रवाई किसी एक दिन का दिखावटी प्रोग्राम नहीं, बल्कि लगातार चलने वाला ऑपरेशन है। जहाँ भी सड़क पर अवैध कब्ज़ा मिलेगा, वहाँ बिना किसी दबाव या भेदभाव के बुलडोज़र चलेगा। शहर की सफाई, यातायात की सुगमता और सार्वजनिक स्थानों को मुक्त कराना ही इस अभियान का लक्ष्य है।
नई सरकार के सियासी रंग में क़ानून-व्यवस्था की सख़्ती का यह पहला और बड़ा संकेत माना जा रहा है। जनता भी उम्मीद कर रही है कि यह कार्रवाई सिर्फ़ शुरुआत न बने, बल्कि लंबे समय तक जारी रहे ताकि मुज़फ्फरपुर अपनी पुरानी पहचान व्यवस्थित, स्वच्छ और सुगम शहर एक बार फिर हासिल कर सके।
रिपोर्टर- मनी भूषण शर्मा