जाम का 'द एंड': मुजफ्फरपुर में लागू हुआ ऑटो रूट प्लान, 4 जोन और 20 रूटों में सिमटेगी मनमानी, बदल जाएगी शहर की सूरत

जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। 20 दिसंबर से मुजफ्फरपुर के सभी ऑटो रिक्शा एक निर्धारित 'कलर कोड' और 'रूट प्लान' के तहत चलेंगे।

Muzaffarpur - शहर की सड़कों पर आए दिन लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। 20 दिसंबर से मुजफ्फरपुर के सभी ऑटो रिक्शा एक निर्धारित 'कलर कोड' और 'रूट प्लान' के तहत चलेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस नई व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसका औपचारिक शुभारंभ शनिवार को होगा।

चार जोन और 20 रूटों में बंटा शहर यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरे शहर को चार मुख्य जोनों में विभाजित किया गया है। इन जोनों के अंतर्गत कुल 20 प्रमुख रूट तय किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि: प्रत्येक जोन के लिए एक विशिष्ट कलर कोड निर्धारित किया गया है।  
हर ऑटो पर उसका रूट नंबर साफ तौर पर अंकित होगा। ऑटो चालक केवल अपने आवंटित रूट पर ही परिचालन कर सकेंगे।

रिजर्व श्रेणी के ऑटो भी होंगे उपलब्ध 

बैठक में जानकारी दी गई कि आम जनता की सुविधा के लिए कुछ ऑटो रिक्शा को 'रिजर्व श्रेणी' में रखा गया है। ये ऑटो पूरे शहर में कहीं भी आ-जा सकेंगे, जिससे आपातकालीन स्थितियों या लंबी दूरी के यात्रियों को असुविधा न हो।

मनमानी पर लगेगा लगाम, यात्रियों को होगी सहूलियत 

एसडीओ तुषार कुमार ने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से ऑटो चालकों द्वारा मनमाने ढंग से रूट बदलने और कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी। ट्रैफिक डीएसपी और एसडीपीओ की मौजूदगी में हुई इस बैठक में ऑटो संघ के प्रतिनिधियों को भी ब्रीफ किया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को न केवल सुगम परिवहन मिलेगा, बल्कि सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।

प्रशासन की अपील: करें सहयोग 

जिला प्रशासन ने शहरवासियों और ऑटो चालकों से इस नई व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। 20 दिसंबर से यातायात पुलिस सड़कों पर कलर कोडिंग की निगरानी करेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Report - mani bhushan sharma