Bihar Crime:जिस पर चुप थे घरवाले , वो अब वीडियो में चीख पड़ा, नाबालिग की आत्महत्या में पिटाई का सच आया सामने

Bihar Crime:एक नाबालिग छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली नाबालिग और एक युवक की पिटाई की जा रही है.

नाबालिग की आत्महत्या में पिटाई का सच आया सामने- फोटो : reporter

Bihar Crime:एक नाबालिग छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली नाबालिग और एक युवक की पिटाई की जा रही है. यह पिटाई नाबालिग के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा की गई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस मामले को पुलिस पर आरोप लगाकर धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही थी.

यह घटना मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के एक गाँव की है, जहाँ सोमवार को  नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. बताया गया था कि गाँव का ही एक युवक नाबालिग को अश्लील वीडियो के बहाने ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वह परेशान थी. इस संबंध में वह थाने भी गई थी. थाने से लौटने के बाद उसने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

नाबालिग लड़की की आत्महत्या के बाद स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गए थे. उन्होंने पुलिस पर केस दर्ज न करने का आरोप लगाकर सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया था. हालांकि, पुलिस ने बताया था कि आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया गया था. मृतका छात्रा की माँ ने बताया था कि गाँव का युवक राजीव उनकी बेटी को ब्लैकमेल करता था, जिससे बेटी तनाव में थी. उन्होंने यह भी बताया कि वे थाने में आवेदन देने गए थे, लेकिन उस समय बड़ा बाबू नहीं थे, हालांकि आवेदन ले लिया गया था. उन्हें शाम में दोबारा थाने जाना था, लेकिन उससे पहले ही बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी.

अब इस पूरे प्रकरण के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अपने गाँव के युवक के साथ पकड़ी गई नाबालिग और उस युवक की परिजन और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई की जा रही है.

इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएँ गर्म हो गई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि युवक के साथ पकड़े जाने के बाद जिस तरह से दोनों की परिजनों और लोगों द्वारा पिटाई की गई, उसी बात से नाराज होकर नाबालिग ने आत्महत्या की थी. वे यह भी आरोप लगा रहे हैं कि इस मामले को छिपाने के लिए परिजनों और लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आगजनी कर हंगामा किया था. वहीं, कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या इस मामले में धर्म के नाम पर राजनीति तो नहीं की जा रही थी.

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा