Bihar Crime : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आधा दर्जन कांडों का मुख्य आरोपी कुख्यात विपिन सिंह गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : जिले की पुलिस ने आपराधिक नेटवर्क को एक और बड़ा झटका देते हुए आधा दर्जन लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में संलिप्त कुख्यात अपराधी विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। विपिन सिंह लंबे समय से दो प्रमुख लूट कांडों में फरार चल रहा था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी

कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर बीती रात जज़ुआर थाना प्रभारी रौशन मिश्रा को एक ठोस गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक, फरार चल रहा विपिन सिंह कटरा थाना क्षेत्र के बरेठा गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर आया हुआ है। इस जानकारी के बाद थाना प्रभारी ने तत्काल वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और एक विशेष टीम का गठन कर इलाके में जाल बिछाया गया।

देर रात घर पर दी दबिश

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जज़ुआर थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ अपराधी के घर पर अचानक दबिश दी। पुलिस की टीम को देख विपिन सिंह ने भागने की कोशिश की, लेकिन चौकस पुलिस बल ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। इस सफल छापेमारी के बाद उसे जज़ुआर थाना लाया गया, जहाँ पुलिस की विशेष टीम उससे अन्य संभावित वारदातों और सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक का बयान

मामले की पुष्टि करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विपिन सिंह एक शातिर अपराधी है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। वह दो बड़े लूट कांडों में गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। एसएसपी ने बताया कि जज़ुआर थाना पुलिस की सक्रियता के कारण यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी संभव हो पाई है और अपराधी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार विपिन सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह लूट व हथियार तस्करी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान उसने जिले में किन-किन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है और उसके साथ कौन-कौन से अपराधी सक्रिय हैं। इस गिरफ्तारी को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

मणिभूषण की रिपोर्ट