Bihar News : शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर हैरान रह गयी पुलिस, शरीर में शराब बांधकर ला रही दो महिला तस्करों को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश (यूपी) से शराब की खेप ला रही दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं शराब को बेहद शातिर तरीके से अपने शरीर में बांधकर और झोले में रखकर ला रही थीं। उत्पाद विभाग की टीम ने एक महिला तस्कर को मुजफ्फरपुर स्टेशन से, जबकि दूसरी को ढोली रेलवे स्टेशन से धर दबोचा।

गुप्त सूचना पर हुआ खुलासा

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ महिला शराब तस्कर यूपी के भटनी से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में तुरंत कई टीमों का गठन किया गया। इन टीमों को अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर इन महिला तस्करों पर नज़र रखने का निर्देश दिया गया।

अलग-अलग स्टेशन से गिरफ्तारी

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सबसे पहले एक महिला शराब तस्कर को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरी महिला शराब तस्कर को विभाग की टीम ने ढोली रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

तस्करी का अनोखा तरीका

जब उत्पाद विभाग की महिला टीम द्वारा दोनों महिला तस्करों की तलाशी ली गई, तो तस्करी के तरीके को देखकर अधिकारी हैरान रह गए। दोनों महिला तस्करों ने शराब की खेप को अपने शरीर से कसकर बांध रखा था और कुछ शराब को झोले में रखा गया था। इस तरह वे पुलिस की नजरों से बचकर शराब को बिहार पहुंचाने की कोशिश कर रही थीं।

आगे की कार्रवाई जारी

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों महिला शराब तस्करों से अब गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इन तस्करों के नेटवर्क और इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने की दिशा में उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट