Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष से दिनदहाड़े 4 लाख की छिनतई, बैंक से निकलते ही पल्सर सवार बदमाशों ने बोला धावा
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष से दिनदहाड़े बेख़ौफ़ बदमाशों ने 4 लाख रूपये की छिनतई कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोली बाजार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने मीरापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार से चार लाख रुपये से अधिक की राशि छीन ली और फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पैक्स अध्यक्ष बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बैंक से महज 200 मीटर की दूरी पर वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीरापुर के पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार ढोली बाजार स्थित बैंक से चार लाख रुपये से अधिक की निकासी कर बाहर निकले थे। बैंक से महज 200 मीटर की दूरी पर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और हैंडल में पैसों से भरा झोला टांग कर कुछ सामान खरीदने लगे। इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने मौके का फायदा उठाकर झोला उड़ा लिया और रफूचक्कर हो गए।
दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पीड़ित पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि वे जैसे ही सामान लेने के लिए मुड़े, एक पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी तेजी से आए और हैंडल में टंगा झोला लेकर चंपारण की तरफ भाग निकले। अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पैक्स अध्यक्ष ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, अपराधी आंखों से ओझल हो चुके थे।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित पैक्स अध्यक्ष से मामले की पूरी जानकारी ली और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। पुलिस टीम पैक्स अध्यक्ष को साथ लेकर बैंक पहुंची है, ताकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अपराधियों की पहचान की जा सके।
बाजार की सुरक्षा पर उठे सवाल
दिनदहाड़े बाजार के बीचों-बीच हुई इस वारदात ने स्थानीय पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ढोली बाजार जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस छिनतई के बाद स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस को बैंक के आसपास सादे लिबास में जवानों की तैनाती करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस का दावा: जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
सकरा थाना पुलिस ने बताया कि अपराधियों के भागने के रूट का पता लगाया जा रहा है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं, जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और छिनतई की गई राशि बरामद कर ली जाएगी।
मणिभूषण की रिपोर्ट