Bihar Road accident: बिना नंबर प्लेट की बेकाबू कार से हाहाकार, 12 से अधिक लोग घायल, 4 लोगों की हालत नाजुक
Bihar Road accident: मुज़फ़्फ़रपुर-पूसा मार्ग का नवादा चौक के पास गुरुवार देर शाम उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक बेक़ाबू कार ने कई बाइकों को रौंद डाला। सड़क पर चीख़-पुकार मच गई, अफ़रातफ़री का आलम था। लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि यह हादसा है या किसी ख़ौफ़नाक मंसूबे का नतीजा।
करीब दर्जन भर राहगीरों को कार ने अपनी चपेट में लिया। आधा दर्जन से ज़्यादा बाइक सवार बुरी तरह जख़्मी हो गए, जिनमें चार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसे के बाद मौक़ा-ए-वारदात पर लहूलुहान पड़े ज़ख़्मियों को देख कर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को आनन-फ़ानन में एसकेएमसीएच रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत को "क्रिटिकल" बताया।
सूचना मिलते ही थानेदार सुबोध कुमार मेहता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पीएचसी में सभी घायलों को भर्ती कराया। डॉ. रेहान ने प्राथमिक उपचार के बाद मणिका निवासी मो. कुद्दुस (45), रामदयालु निवासी हरीश कुमार (34) और हाजीपुर निवासी यशवंत कुमार (30) को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं नयागांव के श्रवण कुमार का बेटा प्रीतम कुमार निजी नर्सिंग होम में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
घटना के बाद ग़ुस्साए ग्रामीणों ने भाग रहे कार सवार युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुई, उस पर नंबर प्लेट तक मौजूद नहीं थी। पुलिस ने दो टूटी बाइक भी ज़ब्त की है। पकड़ा गया कार सवार ख़ुद भी जख़्मी है और फिलहाल पीएचसी में इलाजरत है।
इस बीच रास्ते से गुज़र रहे स्थानीय विधायक अमर कुमार पासवान भी मौक़े पर पहुंचे और ज़ख़्मियों के इलाज की व्यवस्था देखने में जुट गए। चौक पर अब भी डर और दहशत का साया है। लोग कहते हैं कि हादसा अचानक हुआ, लेकिन कार का बिना नंबर का होना शक़ को और गहरा देता है।मुज़फ़्फ़रपुर-पूसा मार्ग का नवादा चौक की सड़क गुरुवार की रात खून से लाल हो गई। चीख़-पुकार, टूटी बाइकों के मलबे और बिखरे ख़ून के धब्बों ने हादसे को एक जुर्मनुमा हादसा बना डाला। सवाल अब ये है कि यह महज़ लापरवाही थी या किसी बड़े अपराध की कड़ी....