Bihar News: SBI एटीएम से निकले ‘अजीबोगरीब नोट’! तीज की खरीदारी के बीच ग्राहकों में हड़कंप, दुकानदारों ने लौटाए पैसे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से निकले नोटों ने ग्राहकों को सकते में डाल दिया। तीज पर्व की खरीदारी करने पहुंचे लोग अचानक परेशान हो उठे, जब मशीन से निकले नोट मिसप्रिंट और कटे-फटे मिले।

SBI एटीएम से निकले ‘अजीबोगरीब नोट’!- फोटो : social Media

Bihar News:मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अहियापुर बाजार समिति के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से सोमवार की शाम निकले नोटों ने ग्राहकों को सकते में डाल दिया। तीज पर्व की खरीदारी करने पहुंचे लोग अचानक परेशान हो उठे, जब मशीन से निकले नोट मिसप्रिंट और कटे-फटे मिले।

ग्राहकों का कहना है कि एटीएम से निकले नोटों की प्रिंटिंग तिरछी थी और किनारों से कटे हुए थे। कई दुकानदारों ने तो इन्हें नकली करार देते हुए लेने से साफ इंकार कर दिया। इससे खरीदारों और दुकानदारों के बीच कहासुनी तक की नौबत आ गई और पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अब तक आधा दर्जन से ज्यादा ग्राहकों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है। रेलवे कर्मचारी रंदेश कुमार, जो अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने पहुंचे थे, ने बताया कि उन्होंने एटीएम से 3 हजार रुपये निकाले। सभी नोट 500 रुपये के थे, लेकिन प्रिंटिंग गड़बड़ थी। जब वह सामान खरीदने गए, तो दुकानदार ने तुरंत नोट नकली बता दिए और लेने से मना कर दिया।

रंदेश कुमार का कहना है कि एटीएम से उस समय रिसिप्ट भी नहीं निकल रहा था। उन्होंने और अन्य ग्राहकों ने मौके पर मौजूद लोगों के साथ एटीएम के पास लगे कैमरे में इस पूरी स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में सभी पीड़ित ग्राहक बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई।

लोगों का कहना है कि त्योहार के सीजन में जब भीड़-भाड़ बढ़ जाती है, बैंक और एटीएम की सुरक्षा और क्वालिटी कंट्रोल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। क्योंकि ऐसे में अगर दुकानदार नोट लेने से मना कर दें, तो ग्राहक मुश्किल में पड़ जाते हैं।

बैंक प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि ग्राहकों के साथ हुई परेशानी का समाधान किया जाएगा और जिन नोटों में गड़बड़ी है, उन्हें बदल दिया जाएगा। हालांकि, घटना के बाद सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर एटीएम में ऐसी गड़बड़ी आई कैसे? क्या यह तकनीकी खराबी है या फिर बैंक की ओर से बड़ी लापरवाही?

फिलहाल, बैंक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और ग्राहकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। लेकिन इस घटना ने न सिर्फ ग्राहकों को, बल्कि पूरे बाजार को सकते में डाल दिया है। त्योहार की रौनक के बीच SBI एटीएम से निकले इन ‘अजीबोगरीब नोटों’ ने बैंकिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।