प्रतिनिधि फंड से हो रहे विकास कार्य में जम कर लूट खसोट, अधिकारी बोलने से कर रहे परहेज

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में जो स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधियों के फंड से विकास का काम हो रहा है उसमें जम कर लूट खसोट की बात सामने आई है हालाकि इस पूरे मामले में प्रखंड स्तर के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत भी नजर आ रही है 

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के औराई पंचायत का है, जहां मुखिया उमाशंकर गुप्ता के फंड से हो रहे नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधि के द्वारा करवाए गए नाला निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगाने तथा घटिया सामग्री से नाला का निर्माण करवाया गया है। 

बता दें कि नाला निर्माण कार्य में घटिया ईंट सीमेंट तथा बालू घटिया प्रयोग किया गया है। इधर, स्थानीय सूत्रों की माने तो योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। वही जब इस पूरे मामले को लेकर हमने औराई प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने साफ तौर पर अनजान की तरह कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे। अब मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

रिपोर्टर/मनी भूषण शर्मा