Muzaffarpur News : निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण करने को लेकर जमकर हुआ बवाल, अब मुखिया और जिप सहित सैकड़ों लोगों पर दर्ज हुआ एफआईआर

Muzaffarpur News : निजी जमीन पर सड़क निर्माण के बाद जमकर बवाल हुआ था. इस मामले को लेकर मुखिया और जिप सदस्य पर एफआईआर दर्ज कराया गया....पढ़िए आगे

मुखिया और जिप सदस्य पर एफआईआर - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बीते दिनों निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर बवाल और मारपीट हुई थी। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा यह आरोप लगाया गया था की  एक पक्ष और कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा जबरन मेरे निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराया जा रहा था और सड़क निर्माण के क्रम में निजी जमीन पर बनाए गए झोपडी को एक पक्ष के द्वारा उजाड़ दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया था। मामले की सूचना पर पहुंची पियर थाना की पुलिस के साथ भी एक पक्ष के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। 

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल गांव के वार्ड संख्या 11 का है। जहां बीते दिनों स्थानीय मुखिया और जिला परिषद ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एक पक्ष रामपुरदयाल निवासी सच्चितानंद ठाकुर की निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया। जिसका विरोध सच्चितानंद ठाकुर द्वारा किया गया। लेकिन एक पक्ष ने लाठी डंडे के बल पर उनका निजी जमीन पर एक तरफ सड़क निर्माण तो दूसरे तरफ निजी जमीन में बने झोपडी को भी उजाड़ दिया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया।

इसी बीच मामले की सूचना पियर थाना की पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पियर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन एक पक्ष जो जबरन सड़क निर्माण कर रहे थे। उनके द्वारा पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई। जिसके बाद मौके पर पियर थाना प्रभारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर जबरन कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया। पूरे मामले को लेकर रामपुर दयाल निवासी सच्चितानंद ठाकुर ने पियर थाना में स्थानीय मुखिया और जिला परिषद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ जबरन निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराने और विरोध करने पर मारपीट और लूटपाट किये जाने का आवेदन दिया था। 

पूरे मामले को लेकर पियर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच के बाद अब स्थानीय मुखिया जिला परिषद सहित कई लोगों पर नामजद तो सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पूरे मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। वहां के स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक निजी जमीन पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जबकि अंचल अधिकारी के  रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि जब तक निजी जमीन मलिक के द्वारा सहमति नहीं दी जाती है। तब तक उस जमीन पर  निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता। फिलहाल सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और आगे जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह किया जाएगा। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट