Bihar News : गोपालगंज में सनसनी ! युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने घर में किया कैद, उमड़ी भारी भीड़
Bihar News : गोपालगंज में युवक की हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. आरोपी को बचाने के पुलिस ने उसे घर में कैद कर दिया. वहीँ इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया.....पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की सुबह उस वक्त रणक्षेत्र जैसी स्थिति बन गई, जब एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से बरामद हुआ। मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी कांग्रेस कुशवाहा के पुत्र अनिल कुशवाहा के रूप में हुई है। युवक की हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, जिससे स्थिति बेहद नाजुक हो गई।
खेत में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार, अनिल कुशवाहा का शव सुबह गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। शव की स्थिति को देखकर ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि अनिल की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने फोन करके अनिल को घर से बाहर बुलाया था और फिर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस और भीड़ के बीच टकराव, घर में छुपाया गया आरोपी
सूचना पर पहुँची कटेया पुलिस ने जब एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ पुलिस के चंगुल से आरोपी को छीनकर उसे 'लिंच' करने पर उतारू हो गई। हालात को बेकाबू होते देख पुलिस ने सूझबूझ दिखाई और आरोपी की जान बचाने के लिए उसे पास के ही एक घर में बंद कर दिया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने उस घर को घेर लिया और घंटों तक हंगामा जारी रहा। तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा।
प्रेम-प्रसंग की आशंका, एसडीपीओ ने संभाली कमान
पूरे मामले पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग (Love Affair) से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि अनिल कुशवाहा की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य संदिग्ध समेत अन्य संबंधित व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरस्वती अस्पताल भेज दिया गया है, ताकि मौत के समय और वास्तविक कारणों का वैज्ञानिक खुलासा हो सके।
गांव में पुलिस छावनी, शांति की अपील
फिलहाल मोहनपुर गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और अधिकारी खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से कानून हाथ में न लेने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और सख्त की जाएगी।