Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने मचाया उत्पात, कुछ ही घंटों में की 42 लाख की लूट और चोरी, इलाके में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाते हुए पुलिस और प्रशासन के सुरक्षा दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। महज कुछ ही घंटों के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी वारदातों को अंजाम देकर अपराधी कुल 42 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। एक तरफ राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों पर नकेल कसने के तमाम दावे कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन घटनाओं ने मुजफ्फरपुर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।

पहली वारदात शनिवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके में हुई। यहाँ बदमाशों ने एसबीआई (SBI) के एटीएम को निशाना बनाया। शातिर चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर मशीन को काटा और उसमें रखे करीब 25 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सिटी एसपी कोटा कुमार किरण ने बताया कि चोर एक लग्जरी गाड़ी से आए थे और आशंका है कि इसमें सारण जिले में सक्रिय एटीएम लुटेरा गिरोह शामिल हो सकता है।

अभी पुलिस एटीएम चोरी की जांच में जुटी ही थी कि अपराधियों ने दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा न्यू फ्लाईओवर के ऊपर बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर स्पाइस फाइनेंस कंपनी के कर्मी विक्रम कुमार को रोक लिया। अपराधी कर्मी से 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित कर्मचारी अहियापुर से पैसे लेकर कांटी की विभिन्न शाखाओं में पहुंचाने जा रहा था, तभी घात लगाए लुटेरों ने उसे अपना शिकार बनाया।

इन बैक-टू-बैक वारदातों के बाद जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार, डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। डीएसपी वेस्ट ने पुष्टि की कि फाइनेंस कर्मी से हुई लूट में दो अपराधी शामिल थे और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

मुजफ्फरपुर में चंद घंटों के भीतर हुई इन घटनाओं ने पुलिस की गश्ती और खुफिया तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरेआम हुई 42 लाख की इस लूट और चोरी ने आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों में भी भय का माहौल पैदा कर दिया है। अब देखना यह है कि गृह मंत्री के दावों और पुलिस की सक्रियता के बीच क्या मुजफ्फरपुर पुलिस इन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज पाती है या अपराधी इसी तरह चुनौती देते रहेंगे।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट