Bihar News:उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज आएंगे बिहार, माँ चामुंडा धाम बनेगा सियासी-सांस्कृतिक केंद्र, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज माँ चामुंडा शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन करने पहुँच रहे हैं। यह वही धाम है जहाँ पंद्रह वर्ष पूर्व भी उन्होंने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया था...

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज आएंगे बिहार- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित माँ चामुंडा शक्तिपीठ आज एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्ख़ियों में है। भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज यहाँ दर्शन-पूजन करने पहुँच रहे हैं। यह वही धाम है जहाँ पंद्रह वर्ष पूर्व भी उन्होंने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया था। मगर इस बार परिदृश्य अलग है अब वे महामहिम उपराष्ट्रपति के तौर पर माँ के दरबार में हाज़िर होंगे।

उनके आगमन को लेकर ज़िला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने चाक-चौबंद इंतज़ाम कर दिए हैं। मंदिर से लेकर हेलीपैड तक सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग खड़ी कर दी गई है और हर गली-नुक्कड़ पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ज़िलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि पूरे रूट पर न सिर्फ़ सजग निगरानी रखी जा रही है बल्कि आपात स्थिति के लिए त्वरित कार्रवाई दस्ते भी तैयार हैं।

वहीं, एसएसपी सुशील कुमार ने साफ़ किया है कि कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी। पूरे क्षेत्र को संवेदनशील ज़ोन मानकर रणनीति बनाई गई है। लगभग 500 पुलिस जवान, कई मजिस्ट्रेट और ख़ुफ़िया एजेंसियों के अधिकारी लगातार तैनात रहेंगे। ड्रोन से नज़र रखी जाएगी और मंदिर परिसर के आसपास हर व्यक्ति की स्कैनिंग की जा रही है।

कटरा के लोग इस आगमन को धार्मिक आस्था और राजनीतिक हैसियत दोनों नज़र से देख रहे हैं। माँ चामुंडा शक्तिपीठ पहले से ही उत्तर बिहार का प्रमुख आध्यात्मिक-धार्मिक धाम है, मगर उपराष्ट्रपति का यहाँ आना इसे नई पहचान दे रहा है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यह अवसर कटरा की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर और मज़बूत करेगा।

सियासी हलकों में भी इस दौरे को लेकर चर्चा तेज़ है। कई लोग इसे केंद्र और राज्य राजनीति के पावर-सिंक के तौर पर देख रहे हैं। धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रशासनिक चौकसी और राजनैतिक संदेश—सब मिलाकर आज का दिन मुजफ्फरपुर के लिए ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा