Bihar Crime News : नालंदा में सदर अस्पताल की वार्ड गर्ल पर एसिड अटैक, जांच में जुटी पुलिस

NALANDA : बिहार के बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल परिसर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ आउटसोर्सिंग पर कार्यरत एक वार्ड गर्ल पर अज्ञात बदमाशों ने एसिड अटैक किया। यह घटना शनिवार रात को हुई, जिसने अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा दिया। पीड़िता, जिसकी पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी जूली कुमारी के रूप में हुई है, ने बताया कि उनकी ड्यूटी पुराने अस्पताल भवन के लेबर वार्ड में थी। जब वह पुराने भवन से नए भवन की ओर जा रही थीं, तभी ऊपरी तल्ले से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर एसिड की बोतल फेंक दी।

राहत की बात यह रही कि एसिड की बोतल उनके समीप में ज़मीन पर गिरी, जिससे जूली कुमारी बाल-बाल बच गईं और गंभीर रूप से झुलसने से बच गईं।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की तहकीकात में जुट गई है। पीड़िता जूली कुमारी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हमला किसने और क्यों किया। सदर अस्पताल परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

नालंदा से राज की रिपोर्ट