Bihar News: नालंदा में प्रेम प्रसंग के चलते मां-बेटी की हत्या, युवक ने खुद को भी मारी गोली
Bihar News: नालंदा में एक सनकी युवक ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारी। यह घटना सिलाव थाना बाजार के पास हुई है, जहां प्रेम-प्रसंग का शक जताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने पहले एक महिला और उसकी बेटी को सरेआम गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। घटना सिलाव बाजार से कुछ ही दूरी पर घटित हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने बेहद नजदीक से महिला और युवती को निशाना बनाते हुए गोली चलाई। गोली लगते ही दोनों मौके पर ही गिर पड़ीं। इसके तुरंत बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को प्रेम-प्रसंग की आशंका, मृतकों की पहचान हुई
नालंदा एसपी भारत सोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। मृतकों की पहचान पुटुस देवी और उनकी बेटी पूनम कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, आत्मघाती हमला करने वाला युवक मनीष कुमार बताया गया है, जो चंडी मऊ गांव का रहने वाला था।
पुलिस का कहना है कि युवक का पूनम कुमारी से किसी प्रकार का प्रेम-संबंध था। किसी विवाद या अस्वीकार के कारण मनीष ने इस खौफनाक कदम को अंजाम दिया। मौके से हथियार भी बरामद किया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी।
इलाके में मातम, पूरे बाजार में सन्नाटा
इस भीषण त्रासदी के बाद पूरा सिलाव बाजार शोक में डूब गया है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और किसी को यकीन नहीं हो रहा कि प्रेम में जुनून इस कदर भयावह रूप ले सकता है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और हर पहलू से जांच जारी है।