Jamui MLA Shreyasi Singh Accident: बाल बाल बचीं भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह, पटना से जमुई लौटने के दौरान MLA की गाड़ी और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर,दो अंगरक्षक की हालत गंभीर

Jamui MLA Shreyasi Singh Accident:बीजेपी की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी और एक ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना में उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Shreyasi Singh
बाल बाल बचीं भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह- फोटो : Reporter

Jamui MLA Shreyasi Singh Accident:जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी और एक ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना में उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई। उन्होंने इस घटना की जानकारी बिंद थाने को दी। जैसे ही बिंद थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां के दो घायल अंगरक्षकों को त्वरित चिकित्सा के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। इन दोनों अंगरक्षकों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है। विधायक श्रेयसी सिंह ने दोनों अंगरक्षकों की देखभाल में सक्रियता दिखाई और डॉक्टरों से लगातार संवाद करती रहीं। डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद, उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जमुई भेजा गया।

बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गाँव के पास बीजेपी की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी और एक ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत बिंद थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विधायक की गाड़ी के साथ चल रही अन्य गाड़ियों में सवार लोगों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया।

घायलों की पहचान गोलू कुमार सिंह और रेपन कुमार के रूप में हुई है। विधायक श्रेयसी सिंह खुद अस्पताल में रहकर दोनों अंगरक्षकों की देखभाल करती रहीं और डॉक्टरों से उनके इलाज को लेकर चर्चा की। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर एम्बुलेंस से जमुई भेज दिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक श्रेयसी सिंह पटना से अपने विधानसभा क्षेत्र जमुई जा रही थीं, जब जहाना मोड़ के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही ट्रैक्टर को जप्त किया जाएगा।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks