Bihar Vidahansabha Chunav 2025 : एनडीए में जाने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा भ्रम फैला रही बीजेपी, सरकार बनी तो तेजस्वी बनेंगे सीएम और मैं.....

Bihar Vidahansabha Chunav 2025 : एनडीए में जाने की अटकलों पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा की महागठबंधन में फूट डालने के लिए बीजेपी इस तरह के भ्रम फैला रही है........पढ़िए आगे

Bihar Vidahansabha Chunav 2025 : एनडीए में जाने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा भ्रम फैला रही बीजेपी, सरकार बनी तो तेजस्वी बनेंगे सीएम और मैं.....
मैं बनूँगा डिप्टी सीएम...- फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के चंडी प्रखंड में आयोजित 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने बड़ा सियासी ऐलान करते हुए कहा की "अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा।"

उन्होंने कहा, "जब हम सरकार में रहकर अच्छा काम कर रहे थे, तभी भाजपा ने हमारे खिलाफ साजिश रचकर हमें सत्ता से बेदखल कर दिया। हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन हमने झुकना नहीं सीखा है। अब जनता की ताकत से दोबारा सत्ता में लौटेंगे।" साहनी ने साफ कर दिया कि भाजपा के साथ किसी तरह की सियासी दोस्ती की संभावना अब नहीं बची है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए समाज को आरक्षण दिलाना सर्वोपरि है। जो पार्टी हमें यह अधिकार देगी, हम उसी का साथ देंगे। भाजपा के नेता भ्रम फैलाकर महागठबंधन में फूट डालना चाहते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और मेरे बीच की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता।" कहा की "निजी रिश्ते अच्छे हो सकते हैं, लेकिन सियासी जमीन अलग है। महागठबंधन ही हमारा घर है। पहले भाजपा खुद हमारे पास गठबंधन के लिए आई थी, लेकिन हमने इनकार कर दिया था।"

बिहार की राजनीति में यह बयान चुनावी गर्मी को और तेज करने वाला है। अब देखना यह होगा कि महागठबंधन की यह जोड़ी आने वाले दिनों में क्या रंग लाती है और भाजपा इस चुनौती का किस तरह से जवाब देती है। कार्यक्रम में जिले के वीआईपी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र बिंद ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में वीआईपी निर्णायक भूमिका में होगी। उन्होंने कहा, "बदलाव की बयार चल चुकी है। जनता विकास और अधिकार चाहती है ।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks