Bihar Vigilance Raid: बिहार का भ्रष्ट DTO सोना का शौकीन, 1 करोड़ की मिली ज्वेलरी, डेढ़ करोड़ की जमीन के कागज...करोड़ों का आलीशान मकान...

Bihar Vigilance Raid: बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम की बड़ी कार्रवाई जारी है। एसवीयू की टीम ने नालंदा डीटीओ के कई ठिकानों में छापेमारी कर करीब एक करोड़ के गहने जब्त किए हैं।

Nalanda DTO
Bihar special vigilance raid- फोटो : news4nation

Bihar Vigilance Raid: बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते दिन यानी शुक्रवार को नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अनिल कुमार के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की टीम ने छापेमारी। सबसे पहले टीम बिहारशरीफ स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंची। इसके बाद पटना के दानापुर में गोला रोड स्थित सोनू मार्केट के आवास पर तलाशी ली गई। देर रात तक दोनों जगहों पर छापेमारी जारी रही। मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा हुआ है।

एक करोड़ की ज्वेलरी जब्त

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान डीटीओ के ठिकानों से लगभग एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी और करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा, टीम ने बैंक पासबुक, अन्य वित्तीय दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की। डीटीओ के आवास से मिले गहने देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए। सुबह से ही एसवीयू की टीम डीटीओ के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी। 

94 लाख रुपये की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने डीटीओ अनिल कुमार के खिलाफ 94 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पटना और नालंदा में उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। नालंदा में यह कार्रवाई एसवीयू के डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में हुई, जबकि पटना में डीटीओ के आवास पर तलाशी अभियान चला।

भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप

जनवरी से अब तक कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, जिससे सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ दिन पहले ही स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के ठिकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा किया था। अब नालंदा के डीटीओ पर हुई इस कार्रवाई से भी भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली मच गई है।

जमुई में बन रहा करोड़ों का आलीशान मकान

सूत्रों के मुताबिक, डीटीओ अनिल कुमार दास का जमुई के सतगामा में करोड़ों की लागत से एक आलीशान मकान बन रहा है। उनके पैतृक घर की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनवेरिया गांव में है, जबकि सतगामा में पिछले दो वर्षों से नए मकान का निर्माण कार्य जारी है। 10 डिसमिल जमीन पर बन रहे इस घर पर अब तक करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Editor's Picks