नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी सस्पेंड, निगरानी की छापेमारी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई

bihar news - भ्रष्टाचार में लिप्त नालंदा के डीटीओ को नीतीश सरकार ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नालंदा डीटीओ के पास लाखों रुपए की अवैध संपत्ति होने का खुलासा हुआ था।

नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी सस्पेंड, निगरानी की छापेमारी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई

सामान्य प्रशासन विभाग ने अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। बता दें कि अनिल कुमार के ठिकानों पर इसी महीने विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की थी। जिसमें लाखों रुपए की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था।

जानकारी के अनिल कुमार दास के ठिकानों पर बीते 6 मार्च को छापेमारी की गई थी, जिसमें 2010 से अबतक के सेवाकाल में 94 लाख 90 हजार 606 रुपए की अवैध संपत्ति की होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला परिवहन अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। 

आदेश के अनुसार निलंबन अवधि के दौरान अनिल कुमार दास को पटना प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में भेज दिया गया है।

 

Editor's Picks