Bihar Crime: बिहार में चोरों का गैंग बेलगाम, टेंट की दुकान से की पांच लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Bihar Crime: चोरों ने पीएनबी बैंक के पास स्थित एक टेंट की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों की करतूत - फोटो : RAJ

Nalanda: जिले के नूरसराय बाजार में इन दिनों चोरों का गिरोह पुलिस को खुली चुनौती देता नजर आ रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने पीएनबी बैंक के पास स्थित एक टेंट की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से डीजे मशीन, साउंड सिस्टम, लाइट सेट, केबल और अन्य कीमती उपकरण समेटकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार ने हर रोज़ की तरह रात में दुकान बंद कर घर लौट गए थे। लेकिन सुबह टहलने के दौरान जब वह दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान गायब था। चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। दुकानदार का कहना है कि तीन चोर एक चारपहिया वाहन से आए थे और महज़ कुछ ही मिनटों में पूरी वारदात को अंजाम देकर कार से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियां स्पष्ट दिख रही हैं और गाड़ी का नंबर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी की यह घटना नूरसराय थाना से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और बहुत जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

वहीं स्थानीय ग्रामीण रणवीर सिंह ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से नूरसराय में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। पुलिस सिर्फ कागजों में कार्रवाई दिखाती है, असल में गश्त नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है।” पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार ने भावुक होकर कहा, “चोरों ने मेरी मेहनत की कमाई लूट ली। उम्मीद है पुलिस जल्द ही इन बदमाशों को पकड़कर मेरा सामान बरामद करेगी।”

रिपोर्ट- राज पाण्डेय