Nalanda road accident: नालंदा में भीषण सड़क हादसा! दो वाहनों की भिड़ंत में कार में लगी आग, एक की मौत, 5 की हालत नाजुक

Nalanda road accident: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में NH-20 ओवरब्रिज पर कार और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर में भीषण आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौत, चार घायल।

कार और स्कॉर्पियो टक्कर- फोटो : news4nation

Nalanda road accident:  नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवधा गांव के समीप एनएच-20 स्थित ओवरब्रिज पर देर शाम बुधवार (3 दिसंबर 2025) को तेज रफ्तार कार और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। चार अन्य घायल विम्स पावापुरी में उपचाररत हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो की टक्कर लगते ही मारुति कार में अचानक आग लग गई और कुछ ही क्षणों में कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे के वक्त कार में सवार सभी पांच लोग टक्कर से घायल हो गए और आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस भी गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया।

घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस से विम्स पावापुरी भेजा। जहां इलाज के दौरान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय दिव्यांशु कुमार ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों में हरनौत निवासी सम्राट कुमार, बेगूसराय निवासी रमण कुमार, बाढ़ निवासी रिशू कुमार और अंशु कुमार शामिल हैं। सभी का इलाज जारी है।

कार सवार रांची से पटना जा रहे थे

हादसे के संबंध में बताया गया कि कार सवार रांची से पटना जा रहे थे, तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कुछ देर के लिए एनएच-20 पर आवागमन बाधित रहा। अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगभग पिछले 10 दिनों से ओवरब्रिज को वन-वे कर दिया गया है, जबकि वहां किसी प्रकार का काम नहीं चल रहा। वन-वे की अव्यवस्था के कारण ही यह हादसा हुआ है। दीपनगर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट